Politalks.news. एक शायर जो अवाम के दिल का हाल अवाम की ज़ुबान में कहते हैं… अब वो ‘कहते थे’ हो गया. मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) का आज शाम निधन हो गया. राजनीति पर शायराना अंदाज में कटाक्ष करने वाला एक इंसान आज विदा हो गया. वे कोरोना संक्रमित थे और आज ही इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. हालांकि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ. उनके निधन पर उनके साथी रहे कवि कुमार विश्वास ने कहा ‘मेरे लिए सबसे बड़ा नुकसान है क्योंकि कोई एक दिन में राहत इंदौरी नहीं बन सकता.’ उनके निधन पर उन्हीं की कही लाइनें याद आ रही हैं ‘मैं मर जाऊं तो मेरी इक अलग पहचान लिख देना। लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना..।।’
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1293161346423328769?s=20
उर्दू के शायर राहत इंदौरी के निधन पर जानी मानी कई हस्तियों सहित अन्य यूजर्स ने भी शोक जताया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहत इंदौरी के निधन पर शोक जताने वाले सबसे प्रमुख हस्तियों में से एक है. सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा, ‘जाने-माने उर्दू कवि राहत इंदौरी के आकस्मिक निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. देश ने एक प्रख्यात शायर को खो दिया है. भगवान अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और प्रशंसकों को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
My heartfelt condolences at the sudden demise of renowned Urdu poet #RahatIndori ji. The country has lost an eminent shayar. May the Almighty give strength to his family members, friends & fans to bear this loss. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 11, 2020
वहीं कवि कुमार विश्वास इंदौरी के दुनिया से विदा होने से खासे दुखी हैं. उन्होंने लिखा, ‘हे ईश्वर! बेहद दुखद! इतनी बेबाक़ ज़िंदगी और ऐसा तरंगित शब्द-सागर इतनी ख़ामोशी से विदा होगा, कभी नहीं सोचा था! शायरी के मेरे सफ़र और काव्य-जीवन के ठहाकेदार क़िस्सों का एक बेहद ज़िंदादिल हमसफ़र हाथ छुड़ा कर चला गया.’
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1293155436925865985?s=20
कुमार विश्वास ने राहत इंदौरी की कुछ पंक्तियों को दोहराते हुए लिखा, ‘हमारे मुँह से जो निकले वही सदाक़त है, हमारे मुंह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है। जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे, किराएदार हैं ज़ाती मकान थोड़ी है…।।’
https://twitter.com/DrKumarVishwas/status/1293163773356675072?s=20
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहत इंदौरी के आकसमिक निधन पर शोक जताया है. सीएम चौहान ने लिखा, ‘अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें.’
अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020
अपने अगले ट्वीट में उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा कि राहत जी आप यूं हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था. आप जिस दुनिया में भी हों, महफूज़ रहें, सफर जारी रहे.
…राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो
एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तों
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखोराहत जी आप यूँ हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था। आप जिस दुनिया में भी हों, महफूज़ रहें, सफर जारी रहे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020
प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा, ‘ख्यात शायर, प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दुःखद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूं. आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला, हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूं अचानक, असमय छोड़ जाएंगे, यह विश्वास नहीं हो रहा है.’
ख्यात शायर , प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दुःखद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूँ।
आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला , हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूँ अचानक , असमय छोड़ जाएँगे , यह विश्वास नहीं हो रहा है।
1/3 pic.twitter.com/D5iDMMVLHI— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी राहत साहब को अलविदा कहा है.
“अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे…”अलविदा, राहत इंदौरी साहब।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2020