पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखंड के सीएम, विधायक दल ने लगाई मुहर, राजनाथ बोले- 6 महीने में छोड़ी छाप: उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस हो गया है खत्म, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को चुना गया नेता, इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी रहे मौजूद, राजनाथ सिंह ने धामी को दी बधाई, बोले- ‘8 महीने में धामी ने छोड़ी थी छाप’, पुष्कर सिंह धामी 6 महीने रहे थे मुख्यमंत्री, धामी दूसरी बार संभालेंगे कमान, भगत सिंह कोश्यारी के OSD रहे हैं धामी, खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे धामी, लेकिन पार्टी को मिला है बहुमत
RELATED ARTICLES