कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज रही राजस्थान दौरे पर, प्रियंका गांधी ने सिरोही-जालोर लोकसभा क्षेत्र के भीनमाल में वैभव गहलोत के समर्थन में चुनावी सभा को किया संबोधित, इस दौरान प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर साधा जमकर निशाना, कहा- देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है लगातार, चुनाव के वक्त में घटाई जा रही है महंगाई, आखिर जनता के साथ क्यों कर रहे हैं धोखा?आप अशोक गहलोत की सरकार से खुश भी थे और शिकवा गिला भी था इसलिए आपने बदली सरकार, लेकिन उन योजनाओं का क्या हुआ जो अशोक गहलोत ने शुरू की थीं आपके लिए? उन्हें रोक दिया गया, ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने जो सरकार चुनी है वह आपके हित में नहीं करती है काम, पीएम मोदी अपनी रैलियों में क्या-क्या कहते हैं, कभी वह दिखाते हैं अपनी झूठी वीरता, कभी मांस-मछली की करते हैं बात, कभी हवा में उड़ते हैं तो कभी चले जाते हैं गहरे समुद्र में, क्या आप लोगों का इन बातों से है कोई लेना-देना? पीएम मोदी को कुछ हो गया है, वह यह समझने में सक्षम नहीं हैं और मुझे सचमुच लगता है कि पीएम मोदी लोगों से पूरी तरह से हैं कटे हुए, पीएम मोदी रोजगार देने के बजाए ला रहे हैं अग्निवीर जैसी योजनाएं, मोदी जी समझ ही नहीं पा रहे हैं कि सेना में भर्ती में होने का क्या है मतलब, रोजगार बनाने के बजाए रोजगार घटा रही है भाजपा सरकार, किसानों, बहनों, नवजवानों के संग इस 10 साल में हुआ अन्याय