प्रियंका गांधी बनी शशि कपूर! आगामी चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर बोली- ‘मेरे पास बहने हैं’: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को मुख्यधारा में लाकर लड़ रही है चुनाव, ऐसे में जब बुधवार को प्रियंका गांधी से आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर पूछा गया सवाल कि- क्या यूपी में कांग्रेस के पास जाति या धर्म का कोई आधार नहीं है इसलिए उसने की है महिलाओं की बात शुरू?’, इस सवाल के जवाब में पत्रकार से बोली प्रियंका- ‘क्या आपने सुना है दीवार फिल्म में अमिताभ बच्चन का वो डायलॉग जिसमें, अमिताभ अपने भाई से पूछते हैं कि मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है… तुम्हारे पास क्या है? तो फिल्म में अमिताभ के भाई शशि कपूर कहते हैं कि मेरे पास मां है, ठीक उसी तरह मेरे पास बहने हैं’