मायावती की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंची प्रियंका गांधी, उससे पहले ट्वीट कर भी व्यक्त की संवेदना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जारी खींचतान के बीच प्रियंका गांधी ने दिल्ली में BSP सुप्रीमो मायावती की मां रामरती के निधन श्रद्धांजलि देने पहुंची, इससे पहले मायावती की मां के निधन पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर भी किया शोक व्यक्त- ‘बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें. ॐ शांति,’ बसपा सुप्रीमो मायावती की 92 वर्षीय मां का दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज, 13 नवंबर को हृदयगति रुकने से निधन हो गया था मायावती की मां का

untitled design 5 19 16368734923x2
untitled design 5 19 16368734923x2
Google search engine