आजादी के बाद पहली बार पड़ी इतनी महंगाई की मार, चुनाव बाद दाम नहीं बढ़ाने का वादा करे सरकार- गहलोत: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने की देशव्यापी जन जागरण अभियान की शुरुआत, प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया अभियान का आगाज, सीएम गहलोत ने कहा- NDA सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े और आजादी के बाद पहली बार देश की जनता को सहनी पड़ रही है इतनी महंगाई की मार, मोदी सरकार ने 1 महीने में 15 से 20 रुपए बढ़ाए डीजल और पेट्रोल के दाम, अब एक्साइज ड्यूटी के नाम पर 5 रुपये और 10 रुपये कर दिए कम, जब केंद्र सरकार एक्साइज में कमी करती है तो राज्यों में अपने आप ही कीमत हो जाती है कम, हमारी सरकार को भी इससे हुआ है अट्ठारह सौ करोड़ रुपए का नुकसान, इससे पहले भी जब 2% वैट (VAT) कम किया था तो भी हुआ था दो हजार करोड़ का नुकसान, लेकिन अगर जनता को फायदा मिलता है तो हमें मंजूर है यह नुकसान, अब अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से करें वादा कि वह पांच राज्यों के चुनाव के बाद भी नहीं बढ़ाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, तभी जाकर होगी महंगाई कम, मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस के दाम बढ़ने से मध्यमवर्ग हो, गरीब वर्ग हो या महिलाएं सब का जीना हो गया है दूभर

1636871579017
1636871579017
Google search engine