राजस्थान: प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान और 30 विधायकों के पायलट के समर्थन पर बोले निवाई विधायक प्रशांत बैरवा- मुझे 30 विधायकों के समर्थन का नहीं है कोई आइडिया, पायलट की हो सकती है अपनी राय, हम जुड़े हुए हैं पार्टी के साथ, मैं नहीं छोड़ सकता पार्टी को, कांग्रेस है हमारी मां, प्रशांत को माना जाता है सचिन पायलट का बेहद करीबी, पायलट की वजह से ही मिला था प्रशांत को निवाई से पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट