राजस्थान के सियासी घमासान के बीच देर रात 2.30 प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने की आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी ने कांग्रेस विधायकों के लिए जारी किया गया व्हिप, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे की प्रेस वार्ता कर कहा- ‘109 विधायकों ने जाहिर किया है अपना समर्थन, सुबह तक बाकी सभी विधायक कर देंगे सोनिया गांधी जी से बात करके अपना समर्थन जाहिर, सुबह 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, कल सुबह जो नहीं होगा बैठक में हाजिर उस पर की जाएगी सख्त कार्यवाही,’ पांडे ने आगे कहा- बीजेपी की साजिश नहीं होगी कामयाब, राजस्थान के सभी विधायक एकजुट है, राजस्थान के सभी बहादुर विधायकों की मदद दे हम बीजेपी के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे

1594589946501
1594589946501
Google search engine