हरीश रावत का डोल चुका है ईमान, राहुल जी युवाओं के हाथ हो उत्तराखंड की कमान’- शुरू हुआ पोस्टरवार: पंजाब के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में उठा भीतरी अंतर्कलह का तूफान, आलाकमान के प्रति जगजाहिर हुई हरीश रावत की नाराजगी के बाद अब अन्य दलों और लोगों ने शुरू किया इसका फायदा उठाना, देहरादून की सड़कों पर लगा एक पोस्टर खींच रहा है हर किसी का ध्यान, इस पोस्टर में हरीश रावत को हटाकर युवा नेतृत्व को आए लाए जाने की राहुल गांधी से की गई है मांग, पोस्टर्स में लिखा है- ‘हरीश रावत का डोल चुका है ईमान, राहुल जी युवाओं के हाथ दीजिए उत्तराखंड की कमान’, पोस्टर के नीचे जारी करने वाले का नाम में लिखा है ‘उत्तराखंड कांग्रेस युवा मंच’, बीजेपी इसे वायरल कर रही है और कांग्रेस इसे बता रही है बीजेपी की कुत्सित मानसिकता, पोस्टर से खड़े हुए विवाद पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने इस बारे में कोई जानकारी होने से किया है इनकार, कहा- ‘प्रीतम सिंह का कोई खेमा नहीं है, मैं हूं कांग्रेस का छोटा सा कार्यकर्ता, हरीश रावत जी क्यों हैं नाराज, ये बताएंगे वो खुद, उत्तराखंड में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में लिये जाएंगे फैसले,’ वहीं कांग्रेस की फायरब्रांड प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा- ‘ये पोस्टर वही पार्टी लगवा सकती है, जिसने चुनाव में युवा नेतृत्व का दिया है नारा, जिसने ये पोस्टर लगवाए हैं, उसमें दम है तो खुलकर आए सामने’

harish rawat poster 16403254553x2
harish rawat poster 16403254553x2
Google search engine