5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर छाया ओमीक्रॉन का साया, इलाहाबाद HC ने लगाई PM से गुहार: अगले साल की शुरुआत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देश भर में छाया कोरोना का साया, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, बढ़ते संक्रमण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयुक्त से चुनाव टालने का किया अनुरोध, हाईकोर्ट ने की अपील- ‘आगामी विधानसभा चुनाव में इस तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीति पार्टियों की तरफ से भीड़ एकत्रित कर चुनावी रैलियों पर लगायी जाए रोक, सभी दल करें टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से चुनाव प्रचार, प्रधानमंत्री राजनीतिक दलों की चुनावी सभाएं और रैलियों को रोकने के लिए उठाए कड़े कदम, क्योंकि जान है तो जहान है’