सपा नेता का बड़ा दावा- चुनाव में दो अंकों पर सिमट जायेगी BJP, अखिलेश बनेंगे तीसरी बार मुख्यमंत्री: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों के बीच चुनावी जंग हुई तेज, आगामी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने साधा बीजेपी पर निशाना, साथ ही रामपुर में संगठन समीक्षा के दौरान किया बड़ा दावा- 2017 में धोखा देकर और झूठे वादे करके बीजेपी आई थी सत्ता में, लेकिन अब जो ध्रुवीकरण के सहारे करना चाहते हैं राजनीति उससे जनता नहीं होगी भ्रमित, जनता में है बहुत आक्रोश, यह चुनाव है जनता का चुनाव, जनता ने कर लिया है निर्णय, इस बार इतने भारी बहुमत से आएगी हमारी सरकार की भाजपा सिमट जायेगी दो अंकों पर, अखिलेश यादव बनेंगे तीसरी बार मुख्यमंत्री

सपा नेता का बड़ा दावा
सपा नेता का बड़ा दावा
Google search engine