लखीमपुर हिंसा पर गर्माई सियासत, प्रियंका के बाद सतीश मिश्र, अखिलेश, संजय सिंह, रावण को भी किया नजरबंद: चुनावी सरगर्मियों के बीच हुई लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद गर्माई उत्तरप्रदेश की सियासत, लखीमपुर खीरी किसानों से मिलने निकली प्रियंका गांधी ने पूरी रात उड़ाई यूपी पुलिस की नींद, आखिरकार सीतापुर पुलिस ने हरगांव में सुबह 4 बजे प्रियंका को कर लिया गिरफ्तार, वहीं सतीश चंद्र मिश्रा को भी लखनऊ आवास में कर लिया गया नज़रबंद, उधर, सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खीरी आने के ऐलान के बाद पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी लहरपुर में ले लिया गया है हिरासत में, हिंसा के बाद किसानों से मिलने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को भी पुलिस ने खैराबाद टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करके लिया हिरासत में, इस दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पुलिस अधिकारियों से हुई नोकझोंक भी, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में लेते हुए ले आई पुलिस लाइन, वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर एस रंधावा की फ्लाइट को लखनऊ में लैंड करने की नहीं दी गई इजाजत, बघेल और रंधावा भी जा रहे थे लखीमपुर खीरी, वहीं किसानों को रौंदाने के आरोप में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुई FIR दर्ज

img 20211004 094011
img 20211004 094011
Google search engine