Home ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान का सियासी अपडेट: आलाकमान द्वारा बागियों की मान-मनुहार का दौर जारी,...
Avinash Pandey
Related
Previous article राजस्थान का सियासी घटनाक्रम अब बढ़ रहा दूसरे आंतरिक कलह की ओर: पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता और विधायकों में बढ़ता आंतरिक रौष, बात है ‘Loyalty’ और ‘विश्वासघात’ की, आखिर आलाकमान क्यों नहीं समझ रहा यह बात, जब एक बार किसी ने खो दी अपनी ‘लॉयल्टी’, उसका क्या विश्वास की फिर दुबारा नहीं करेगा वो घात’, जब सरकार के पास है नम्बर गेम का पूरा प्लान, तो फिर है किस बात का इंतजार, इस तरह के मान-मनुहार से आगे भविष्य में रहेगा बगावत का खतरा बरकरार, इसके ऊपर रोज-रोज की बाड़ाबंदी से सब होते परेशान, क्या प्रशासन और क्या आम सबके रुक जाते हैं काम, जनता में भी जा रहा गलत संदेश, आलाकमान को जागना ही था तो जागते कर्नाटक और मध्यप्रदेश के बाद, घर की बात घर में सुलट जाती तो फिर भी थी कोई बात, लेकिन अब हो चुकी है बहुत देर, अगर जल्द नहीं लिया गया निर्णय तो बढ़ सकता बगावत का आंकड़ा फिर एक बार, साथ ही साथ पार्टी की भी हो रही फजीती बार-बार
Next article राजस्थान की बड़ी सियासी खबर: ‘अविनाश पांडे है जिम्मेदार सारे घटनाक्रम के, अब पायलट बने मुख्यमंत्री’ – पायलट खेमे में मौजूद विधायक के बगावती सुर, सरदार शहर विधायक भंवर लाल शर्मा ने ट्वीट कर कहा- हम कांग्रेस के साथ हैं और हमारे अध्यक्ष सचिन जी पायलट के नेतृत्व में है, एक निजी चैनल से बातचीत में कहा- हम नहीं आ रहे बैठक में, अविनाश पांडे द्वारा की गई अपील पर कहा- अविनाश पांडे की वजह से हो रहा है सब कुछ, पांडे ने कभी कोई बैठक नहीं की, तभी तो हो रहा है यह सब कुछ, मुख्यमंत्री गहलोत किसी की सुनते नहीं, फ्लोर टेस्ट में दिखाएंगे पूरी ताकत, गहलोत के पास है 81 विधायक, आने वाले दिनों में 5-7 विधायक ओर आजायेंगे, हम नहीं जाएंगे भाजपा में, हमारी मांग है नेतृत्व परिवर्तन की, हम नहीं आएंगे विधायक दल की बैठक में, आने वाले दिनों में होगा बहुत कुछ