राजस्थान की बड़ी सियासी खबर: ‘अविनाश पांडे है जिम्मेदार सारे घटनाक्रम के, अब पायलट बने मुख्यमंत्री’ – पायलट खेमे में मौजूद विधायक के बगावती सुर, सरदार शहर विधायक भंवर लाल शर्मा ने ट्वीट कर कहा- हम कांग्रेस के साथ हैं और हमारे अध्यक्ष सचिन जी पायलट के नेतृत्व में है, एक निजी चैनल से बातचीत में कहा- हम नहीं आ रहे बैठक में, अविनाश पांडे द्वारा की गई अपील पर कहा- अविनाश पांडे की वजह से हो रहा है सब कुछ, पांडे ने कभी कोई बैठक नहीं की, तभी तो हो रहा है यह सब कुछ, मुख्यमंत्री गहलोत किसी की सुनते नहीं, फ्लोर टेस्ट में दिखाएंगे पूरी ताकत, गहलोत के पास है 81 विधायक, आने वाले दिनों में 5-7 विधायक ओर आजायेंगे, हम नहीं जाएंगे भाजपा में, हमारी मांग है नेतृत्व परिवर्तन की, हम नहीं आएंगे विधायक दल की बैठक में, आने वाले दिनों में होगा बहुत कुछ

Bhanwar Lal Sharma
Bhanwar Lal Sharma

Leave a Reply