‘जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!’- कोरोना वेक्सीन पर लगी GST को लेकर राहुल का तंज: देश भर में कोरोना का कहर लगतार जारी, कोरोना की फ्री वैक्सीन पर GST भारी, राज्य सरकारों ने अपने खर्चे पर किया फ्री वैक्सीनेशन का एलान, तो केंद्र की GST के रूप में राज्यों से वसूली जारी, एक वैक्सीन की खरीद पर राज्य सरकारों को चुकाने पड़ रहें है 15 से 20 रूपये अधिक, लेकिन केंद्र सरकार है GST लेने पर अडिग, राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना, ‘जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!’, तो राजस्थान और ओडिशा की वित्त मंत्री से मांग, कोरोना वेक्सीन हो GST मुक्त

'जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!'
'जनता के प्राण जाएँ पर PM की टैक्स वसूली ना जाए!'
Google search engine