कोरोनाकाल में 70 वर्षीय डॉ किरोड़ी लाल मीणा निभा रहे डॉक्टर होने का फर्ज, अस्पताल में दे रहे सेवाएं: दौसा के सरकारी अस्पताल में मरीजों को देख रहे ये डॉक्टर कोई और नहीं बल्कि राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा हैं, बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके 70 वर्षीय डॉ किरोड़ी लाल मीणा नहीं रोक सके अपने आप को, कोरोना के भयावह मंजर के बीच पहुंचे जनता की सेवा करने, जनता की हर तकलीफ में खड़े होने वाले बाबा अब डॉक्टर बन निभा रहे अपना फर्ज, दौसा के सरकारी अस्पताल में कर रहे मरीजों का इलाज, ‘बाबा’ यानी डॉ किरोडी लाल मीणा का यह रूप देख हर कोई है हतप्रभ, हालांकि पिछले साल कोरोनाकाल के दौरान भी डॉ किरोडी मीणा ने दी थी अपनी सेवाएं, पिछले साल भी कोरोना के पीक समय में सरकारी अस्पताल में दीं थी अपनी सेवाएं, यही नहीं की कई गांवों में करवाया था सेनेटाइज़ेशन

70 वर्षीय डॉ किरोड़ी लाल मीणा दे रहे सेवाएं
70 वर्षीय डॉ किरोड़ी लाल मीणा दे रहे सेवाएं
Google search engine