PM मोदी कल करौली में तो परसों गरजेंगे बाड़मेर में, दौसा में करेंगे रोड शो

narendra modi
narendra modi

लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं के लगातार हो रहे दौरे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली, चुरू और पुष्कर के दौरे के बाद अब फिर आ रहे राजस्थान, प्रधानमंत्री मोदी कल 11 और परसों 12 अप्रैल को एक बार फिर आ रहे हैं राजस्थान, पीएम मोदी कल करौली में लोकसभा प्रत्याशी इंदु देवी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित, वहीं 12 अप्रैल को दौसा में भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा के समर्थन में करेंगे रोड शो, इसके बाद बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित, बता दें दौसा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के मुरारीलाल मीना और भाजपा के कन्हैया लाल मीना के बीच है कांटे की टक्कर, वहीं बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी ने निर्दलीय के तौर पर लोकसभा चुनाव में ताल ठोक कर चुनावी समीकरण को बना दिया है त्रिकोणीय, रविंद्र सिंह भाटी के मैदान में आने से भाजपा के कैलाश चौधरी की राह इस बार नहीं है आसान

Google search engine