मन की बात में बोले पीएम मोदी, कच्छ के लोग जल्द ही विपरजॉय की तबाही से उभर जाएंगे

d4ebd7c5 68c5 4a46 8a1a 0023f6b01cfb
d4ebd7c5 68c5 4a46 8a1a 0023f6b01cfb

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की मन की बात, पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत विपरजॉय चक्रवात से गुजरात के कच्छ जिले में हुई तबाही का किया जिक्र, पीएम मोदी ने कहा- कच्छ के लोगों ने जिस मजबूती के साथ किया विपरजॉय का मुकाबला, वह है अभूतपूर्व, कच्छ के लोग जल्द ही इस तबाही से उबर जायेंगे, चक्रवात विपरजॉय ने कच्छ में इतना कुछ तहस नहस कर दिया, लेकिन कच्छ के लोगों ने जिस हिम्मत और तैयारी के साथ इतने खतरनाक चक्रवात का किया मुकाबला, वह भी है उतना ही अभूतपूर्व, आत्मविश्वास से भरे कच्छ के लोग चक्रवात विपरजॉय से हुई तबाही से जल्द उबर जाएंगे, प्राकृतिक आपदाओं पर नहीं होता किसी का जोर, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भारत ने आपका प्रबंधन में जो ताकत की है विकसित, आज वह बन रही है एक उदाहरण, बड़े से बड़ा लक्ष्य हो, कठिन से कहती चुनौती हो, भारत के लोगों का सामूहिक बल हर चुनौती का निकाल देता है हल

Leave a Reply