श्रीगंगानगर में आज चुनावी शंखनाद करेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल व मान रहेंगे मौजूद

2c5cef31 684a 4140 909b 1317d0b1c5d6
2c5cef31 684a 4140 909b 1317d0b1c5d6

श्रीगंगानगर में आज चुनावी शंखनाद करेगी आम आदमी पार्टी, आप के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पार्टी के तमाम नेता रहेंगे मौजूद, श्रीगंगानगर में आयोजित आम आदमी पार्टी की महारैली को सम्बोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान, रैली के साथ ही राजस्थान में आप का आज होगा चुनावी शंखनाद, रैली में प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं को पहुंचने की पार्टी नेताओं की ओर से की गई है अपील, श्रीगंगानगर जिला है पंजाब के बॉर्डर पर और पंजाब में है आम आदमी की सरकार, यही वजह है कि राजस्थान में चुनावी शंखनाद के लिए आम आदमी पार्टी ने श्रीगंगानगर को चुना, श्रीगंगानगर में सिंचाई और पेयजल के लिए नहरों के माध्यम से पंजाब से आता है पानी, श्रीगंगानगर इलाका भी है पंजाबी बाहुल्य, श्रीगंगानगर में शंखनाद सभा के माध्यम से आम आदमी पार्टी अपनी पंजाब की सरकार के कार्यों को रखेगी पंजाबी बाहुल्य श्रीगंगानगर में, आम आदमी पार्टी के लिए श्री गंगानगर है आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में एंट्री प्वाइंट

Leave a Reply