pm modi
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चुनावी जनसभा को किया संबोधित, इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, कहा- सपा-कांग्रेस दल दो है लेकिन दुकान एक ही है, ये बेचते हैं झूठ का सामान, ये तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का बेचते हैं सामान, अब यह लोग आए है तुष्टिकरण की ट्रिपल डोज लेकर, एक तरफ यह लोग पिछड़े, दलित और आदिवासी का आरक्षण छीनकर देना चाहते हैं अपने वोट बैंक को, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन वाले आपकी संपत्ति का आधा हिस्सा छीनकर उसको भी देना चाहते हैं अपने वोट बैंक को, इसके साथ ही ये लोग देश के बजट को भी चाहते हैं बांटना, बजट का 15 प्रतिशत भी अब सीधा का सीधा माइनॉरिटी के नाम पर करना चाहते हैं अलोट, मैं आप सबको कहना चाहता हूं, देश की एकता के लिए, देश में सच्चे अर्थ में संविधान का सम्मान करने के लिए, बाबा साहब अंबेडकर की भावनाओं को जीने के लिए, हमें यह भागला करो, राज करो वालों से चौकन्ना रहने की है जरूरत

Leave a Reply