कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, कहा वो बताएं उन्होंने 10 साल देश के लिए क्या किया

Kanhaiya Kumar
Kanhaiya Kumar

दिल्ली नॉर्थ ईस्ट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल क्या किया, प्रधानमंत्री कहते रहते हैं कुछ ना कुछ, कभी मन की बात, कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी, कभी हिंदू मुसलमान, कभी अच्छे दिन, कभी 15 लाख खाते में जमा कराने, हर साल 2 करोड़ नौकरी देने के करते हैं बात, प्रधानमंत्री कह ही रहे हैं 10 साल से, हम पूछ रहे हैं 10 साल में हमारे लिए क्या किया, देश के लिए क्या किया, उत्तर पूर्वी दिल्ली की जनता से पूछिए भाजपा के प्रतिनिधि ने उनके लिए क्या किया, समस्याएं है जस की तस, लोग कठिनाई में जी रहे हैं जीवन, कहने की बात छोड़िए, अब है करने की बात, जिन्होंने कुछ नहीं किया, उन्हें गद्दी छोड़कर जाने की है बात

Google search engine