PM मोदी मेरे लिए भगवान, लगता है मेरी हो रही ईश्वर से मुलाकात, 2024-29 में भी बनेंगे पीएम- पशुपति: देश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान, पारस ने पीएम मोदी को बताया ईश्वर का रूप, सोमवार को हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं दुनिया के सबसे बड़े लीडर, वर्ष 2024 और 29 के चुनाव में भी विपक्ष के लिए पीएम पद पर नहीं है कोई वेकेन्सी और मोदी जी बनेंगे फिर प्रधानमंत्री, पीएम मोदी में हैं ईश्वरीय गुण, जब भी मैं उन्हें देखता हूं तो ऐसा लगता है कि ईश्वर से हो रही है मेरी मुलाकात, मोदी जी को मैं भगवान मानकर करता हूं उनकी पूजा और मेरे साथ-साथ देश के सभी लोगों को करनी चाहिए उनकी पूजा’, वहीं चिराग पासवान से उभरे मतभेद के संबंध में सवाल पूछे जाने पर बोले पारस- ‘चिराग कर रहे हैं अपना काम, वे एनडीए से हट गए लेकिन मैं अपने जीवन की आखरी सांस तक बना रहूंगा एनडीए के साथ’

PM मोदी मेरे लिए भगवान
PM मोदी मेरे लिए भगवान
Google search engine

Leave a Reply