योगी की सभा में किसानों ने छोड़े सैंकड़ों सांड, बोले- CM को भी पता चले कि हमें होती है कितनी तकलीफ: यूपी चुनाव को लेकर बड़ी खबर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में बाराबंकी में जनसभा को करेंगे संबोधित, सीएम के पहुंचने से पहले ही क्षेत्र के किसानों ने जनसभा स्थल के पास छोड़े सैंकड़ों गाय, बैल और सांड, नाराज किसानों ने अनूठे अंदाज में किया प्रदर्शन, किसानों का कहना- ‘सीएम को भी पता चलना चाहिए गाय-सांड से हमें होती है कितनी समस्या?’ किसान गो-वंश को गांवों से हांककर लाए जनसभा स्थल तक, घटना का वीडियो हो रहा है जमकर वायरल, दूसरी तरफ प्रशासन का कहना- ‘सीएम की जनसभा में नहीं होगी कोई दिक्कत, इसकी पूरी है तैयारी, इन जानवरों को हटाया जाएगा, किसानों से की जा रही है बात, इस समय प्रदेश में आवारा छुट्टा जानवर हैं बड़ी परेशानी का सबब, इसके चलते सड़कों पर जगह-जगह आवारा छुट्टे जानवरों का देखने को मिलता है झुंड, इन जानवरों से किसान हैं सबसे ज्यादा परेशान, ये जानवरे बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें करते हैं बर्बाद, सांड को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश भी योगी सरकार पर लगातार रहे हैं हमलावर

योगी की सभा में किसानों ने छोड़े सैंकड़ों सांड
योगी की सभा में किसानों ने छोड़े सैंकड़ों सांड
Google search engine

Leave a Reply