पायलट साहब को पता है उनकी अपनी सरकार में पांच साल क्या दुर्दशा हुई- हीरालाल नागर

04b4cd4d 7406 44b3 b53b 7f35fa45dcd4
04b4cd4d 7406 44b3 b53b 7f35fa45dcd4

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सचिन पायलट के बयान पर साधा निशाना, मंत्री नागर ने सचिन पायलट के ‘बीजेपी सरकार में असमंजस की स्थिति’ वाले बयान पर किया पलटवार, आज टोंक में पत्रकारों से बातचीत में नागर ने कहा- पायलट साहब को पता है ज्यादा, उनकी अपनी सरकार में पांच साल क्या हुई है दुर्दशा, किन हालातों में और कहां-कहां घिरे रहे, ये बता सकते हैं वो ही, क्या उनको मिला है और क्या उनकी रही है हालत, पायलट को अच्छी तरह मालूम है कि कैसे 5 साल निकाले हैं और उनको क्या-क्या दिन देखने पड़ रहे हैं, इसलिए वह इस सरकार पर बोलने से पहले अपनी सरकार के 5 साल में अपने हालात पर बोलें तो बेहतर होगा

Leave a Reply