अब मंत्री दिलावर बोले- कांग्रेस में कोई हिंदू है तो उसे छोड़ देनी चाहिए पार्टी

madan dilawar
madan dilawar

राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री की बयानबाजियों का दौर लगातार जारी, आज जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के हिंदुओं वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा- राहुल गांधी कहते हैं कि हिन्दू होता है हिंसक, फैलाता है नफरत, जनता इसका जरूर देगी जवाब, राहुल गांधी के बयान के बाद अगर कोई कांग्रेसी कहता है कि मैं हिन्दू हूं और हिन्दू हिंसक नहीं होता, उसमें अगर थोड़ी सी भी इंसानियत बची है और हिन्दू और देश के प्रति थोड़ा सम्मान उसके मन में है, तो भाजपा में आए या न आए, लेकिन उसे कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए तुरंत, क्योंकि कांग्रेस है हिन्दू विरोधी पार्टी. जो हिंदू को बताती है हिंसक

Leave a Reply