rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में एक बार फिर फोन टेपिंग मामले को लेकर गरमाई सियासत, पूर्व की गहलोत सरकार के कार्यकाल में उठा था फ़ोन टैपिंग का मुद्दा, वहीं अब अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मुद्दे पर दिया बयान, दिलावर ने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर बोला है तीखा हमला, इसके साथ ही सचिन पायलट का फोन टेप करने का लगाया आरोप, दिलावर ने कहा- अब सबके सामने आ गया है कि गहलोत किस तरह और कैसे करते थे षड्यंत्र, धीरे-धीरे फोन टैपिंग का हो रहा है खुलासा, ऐसे में गहलोत सत्त पक्ष से डरे हुए है, यही वजह है कि वो नहीं आ रहे है विधानसभा भी, मंत्री दिलावर ने आगे कहा- फोन टेपिंग करना है अपराध, लेकिन जब अशोक गहलोत राजस्थान के थे मुख्यमंत्री तब उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट का किया था फोन टेप, जब उन्होंने सचिन पायलट के फोन टैप किए हैं तो न जाने कितना किया होगा भ्रष्टाचार, अब इसका होने लगा है पूरा खुलासा और उनके लोग ही इस पूरे मामले का कर रहे हैं खुलासा, जनता अब जान चुकी है कि किस हद तक गहलोत ने राजस्थान की जनता के साथ किया है धोखा

Leave a Reply