RSS-BJP के लोगों को आलोचना करनी चाहिए स्वीकार, आलोचना है लोकतंत्र का आभूषण- गहलोत

ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरएसएस व भाजपा पर साधा निशाना, सीएम गहलोत ने जालोर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा- भाजपा के लोग बौखला गए हैं, कह रहे हैं उन्होंने 4:30 साथ कुछ किया नहीं किया, राजस्थान में सरकार की जो योजनाएं हैं, उन योजनाओं के कारण राजस्थान पूरे देश में आ गया है चर्चा में, हमारी योजनाओं को दूसरे राज्य अपने राज्यों में लागू करने का कर रहे हैं विचार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान बढ़ चुका है बहुत आगे, आरएसएस-बीजेपी के लोग लोगों को धर्म के नाम पर भड़काते है, भाजपा के लोग गाय और धर्म के नाम पर करते है वोट की बात, गौवंश के लिए काम हम लोग कर रहे हैं, क्या हम हिंदू नहीं है, धीरे-धीरे भाजपा की खुल रही है पोल, राजस्थान में हम हिंदुत्व को नहीं बनने देंगे एजेंडा, देश में इस समय चल रहा है बहुत खतरनाक खेल, संविधान की उड़ाई जा रही है धज्जियां, आरएसएस भाजपा के लोगों को आलोचना को करनी चाहिए स्वीकार, आलोचना है लोकतंत्र का आभूषण, वहीं बिपरजॉय पीड़ितों को राहत के मामले पर सीएम गहलोत कहा- केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ बदल दिए हैं नॉर्म्स, उससे समय पर नहीं मिल पा रही है राहत, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ का काम यही है कि जल्द से जल्द पहुंचाएं राहत, ऐसे समय में राहत पहुँचनी चाहिए तत्काल, मैंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा है पत्र, नॉर्म्स में बदलाव करो ताकि लोगों को मिल सके तत्काल राहत, मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी जल्दी करेंगे फैसला, जिससे लोगों को मिलेगी तत्काल राहत

Leave a Reply