क्या BJP के मुख्यमंत्री भी बजरंगबली को नहीं मानते भगवान?, AAP सांसद संजय सिंह ने पूछा केंद्र से सवाल

sanjay singh
sanjay singh

फिल्म आदिपुरुष के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतिशिर के बयान को लेकर जमकर हो रहा है विवाद, मनोज मुंतिशिर के बयान कि हनुमान भगवान नहीं हैं, वो थे एक भक्त, उनकी भक्ति में शक्ति थी इसलिए हमने उन्हें बनाया भगवान, अब इस बयान पर हो रहा है विवाद, विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, AAP पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के जिन मुख्यमंत्रियों ने अपने आशीर्वाद से बनवाई आदिपुरुष, क्या वो भी मानते हैं भगवान बजरंग बली भगवान नही हैं?, तो क्या भाजपा हनुमान चालीसा भी कर देगी बैन? इस देश को क्या क्या दिन देखना पड़ेगा?, दरअसल रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार जारी है विवाद, फिल्म के कई डायलॉग्स को लेकर हो रहा है ये विवाद

Leave a Reply