फिल्म आदिपुरुष के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतिशिर के बयान को लेकर जमकर हो रहा है विवाद, मनोज मुंतिशिर के बयान कि हनुमान भगवान नहीं हैं, वो थे एक भक्त, उनकी भक्ति में शक्ति थी इसलिए हमने उन्हें बनाया भगवान, अब इस बयान पर हो रहा है विवाद, विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, AAP पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के जिन मुख्यमंत्रियों ने अपने आशीर्वाद से बनवाई आदिपुरुष, क्या वो भी मानते हैं भगवान बजरंग बली भगवान नही हैं?, तो क्या भाजपा हनुमान चालीसा भी कर देगी बैन? इस देश को क्या क्या दिन देखना पड़ेगा?, दरअसल रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष को लेकर लगातार जारी है विवाद, फिल्म के कई डायलॉग्स को लेकर हो रहा है ये विवाद