मुख्यमंत्री के संरक्षण में सिलसिलेवार किए जा रहे हैं पेपर आउट, JEN परीक्षा का पेपर भी हुआ आउट- किरोडी: बीजेपी क्व दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पेपरलीक मामले में एक बार फिर उठाए मुख्यमंत्री गहलोत पर सवाल, कहा- विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा की स्कूल जागृति विद्या मंदिर, झोटवाड़ा, जयपुर में प्रश्न पत्रों के खुले मिले थे लिफाफे, इससे यह तय है कि JEN परीक्षा का पेपर भी हुआ है आउट, परीक्षार्थियों के हंगामे के बाद थाने में दर्ज हुई है शिकायत, जिसमें आज धीरज शर्मा को किया गया है गिरफ़्तार, इससे ये साबित होता है की मुख्यमंत्री के संरक्षण में सिलसिलेवार किए जा रहे हैं पेपर आउट, जिसमें शामिल हैं कांग्रेस के ओर भी बड़े पदाधिकारी, मैं शुरू से कह रहा हूँ की कांग्रेस नेतृत्व भी इस काली कमाई मैं है लिप्त, प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले इन डकैतों पर क्या मुख्यमंत्री जी करेंगे कार्रवाई? मेरी माँग है की इसकी होनी चाहिए CBI जांच