गुर्जर समुदाय से आने वाली पन्नाधाय का राजपूत समाज पर है बड़ा कर्ज- गुढा ने बताया पायलट की पैरवी का राज: राजस्थान कांग्रेस में उठे सियासी बवाल के पसरे सन्नाटे के बीच मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने एक बार फिर सचिन पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘पायलट का यूथ में जबरदस्त क्रेज कोटा दौरे में फिर देखा सबने, भीड़ खींचने और जनता को आकर्षित करने में हिंदुस्तान की कांग्रेस में राहुल-प्रियंका के बाद तीसरे नंबर पर हैं सचिन,’ गुढ़ा ने आगे कहा- ‘पन्नाधाय का राजपूत समाज पर है बड़ा कर्ज, जिसने अपने बेटे चंदन का बलिदान किया था उदयुपर के युवराज को बचाने के लिए, यह एक ऐतिहासिक तथ्य और इस चीज का पड़ता है फर्क,’ गुर्जर समुदाय से थीं पन्नाधाय, गुढ़ा ने इसी सामाजिक समीकरण का हवाला देकर पायलट का समर्थन करने का दिया है तर्क, वहीं विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के मामले में गहलोत खेमे के तीन नेताओं को नोटिस के मुद्दे पर गुढ़ा ने कहा- इस पर दिल्ली को करना है फैसला, यह हाईकमान और उन नेताओं के बीच का है मामला, वो नोटिस वालों को सजा देते हैं या माफ करते हैं, ये वो देखेंगे
RELATED ARTICLES