Politalks.News/Chattisgarh. देश के कई राज्यों में सीबीआई के साथ साथ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर और रायगढ़ में आईएएस अधिकारी और सीए समेत कई नेताओं के यहां छापा मारा. खबरों के मुताबिक कोयला कारोबारियों और खनिज अधिकारियों की आयकर छापेमारी में मिली इनपुट्स के बाद ही प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को छापेमारी की. वहीं प्रदेश में ED की छापेमारी को लेकर सियासत गरमा गई है. सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘भाजपा सीधी लड़ाई नहीं लड़ पा रही है, इसलिए सेंट्रल एजेंसियों का सहारा ले रही है. ईडी-आईटी से डराने की कोशिश की जा रही है.’ वहीं भूपेश बघेल के बयानों पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, ‘सोनिया गांधी और कांग्रेस के एटीएम बन चुके भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को आज पूरा प्रदेश समझ रहा है.’
सूत्रों के मुताबिक अवैध माइनिंग को लेकर कुछ समय पहले ईडी ने सर्च ऑपेरशन चलाया था. उसी सर्च में मिले सबूतों के बाद मंगलवार को ईडी ने कई कारोबारियों और अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की यह कार्रवाई की है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस और बीजेपी इसे लेकर आमने सामने आ गई है. सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘केंद्र में बैठी भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार चुनाव आते ही सेंट्रल एजेंसियों के दुरुपयोग में लग गई है. लेकिन छत्तीसगढ़ में 6 हजार करोड़ रुपये चिटफंड घोटाला हुआ. इस पर ईडी-आईटी की कार्रवाई क्यों नहीं होती? हमने कई बार पत्र लिखा, लेकिन केंद्रीय एजेंसियां इस पर ध्यान ही नहीं दे रही है.’
यह भी पढ़े: जेपी और लोहिया के चेले बदल चुके हैं 5 बार पाला, ऐसे लोगों का मकसद है बस सत्ता पाना- अमित शाह
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, ‘भाजपा सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकती इस कारण ईडी-आईटी, CBI के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है. मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये और आएंगे और यह आखिरी नहीं है. छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा सरकारी जांच एजेंसियों की यात्राएं बढ़ेंगी. इनके पास लोगों को डराने-धमकाने का ही काम है, उसके अलावा कुछ नहीं है.’ सीएम बघेल ने आगे कहा कि, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि साढ़े छह हजार करोड़ का चिटफंड कंपनियों में लोगों का पैसा डूबा है. उसमें संज्ञान लें, उसमें कुछ नहीं करेंगे.’ वहीं भूपेश बघेल द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पलटवार किया. डॉ रमन सिंह ने कहा कि, ‘सोनिया गांधी और कांग्रेस के एटीएम बन चुके भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार को आज पूरा प्रदेश समझ रहा है.’
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के अब नए आयाम तय किए जा रहे है. प्रदेश में भ्रष्टाचार का नया झंडा गाड़ा जा रहा है. हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि 40 अधिकारियों के घरों में ईडी जाकर छापा मारेगा. ये तो मैं पहले ही बता चुका हूं और सालभर से बोल रहा हूं. मैं बार-बार कहता हूं कि भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी-सोनिया गांधी का एटीएम है. मैं फिर दोहरा रहा हूं… भूपेश बघेल कांग्रेस-सोनिया गांधी का एटीएम है. प्रदेश में अवैध वसूली हो रही है. 25 रुपये प्रतिटन कोयला के ऊपर से वसूली लगातार वर्षों से हो रही है. कई हजार करोड़ रुपये की वसूली और अवैध धंधे खुलेआम हो रहा है.’
यह भी पढ़े: कांग्रेस ने मुझे गाली देना बंद कर इस सुविधा को कर दिया आउटसोर्स- विपक्षियों पर जमकर बरसे PM मोदी
यही नहीं पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘कोरबा का होटल, पान ठेला, चाय दुकान वाला, वहां का चपरासी और कलेक्टर ये सब जानते हैं कि ये पैसा कौन लेता है और कहां जाता है. इस एटीएम के खुलासे से कोई नई बात नहीं है. भूपेश टैक्स और काली कमाई का पोल खुलने लगा है और अब इंतजार करिये धीरे धीरे सच जनता के सामने आएगा.’