सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कसा जोरदार तंज, दरअसल अखिलेश यादव ने भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान पर उठाए थे सवाल, जिसमें अखिलेश ने दावा किया था कि बीजेपी के मंत्रियों और सांसदों ने काम नहीं किया, इसलिए बुलाया जा रहा है बाहर से मंत्रियों को, अब इस पर ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा- वो करें तो रासलीला, हम तो कैरेक्टर ढीला, आप तमिलनाडु व बिहार में क्यों गए थे प्रचार करने, हम कहते हैं तो वह कहते हैं कि हमें नहीं है सलाह की जरूरत, राहुल गांधी ने बीजेपी की नकल मारी और सेम टू सेम कर्नाटक में उनकी सरकार बनी और पूरे देश में बीजेपी को रख दिया हिला कर, पिछड़ी जातियों के यूपी में 2 सबसे बड़े दुश्मन एक अखिलेश और दूसरे मायावती