प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर दी अपनी प्रतिक्रिया, जयपुर में प्रेस वार्ता कर प्रताप सिंह रखी अपनी बात, गुरुवार को CM गहलोत के मानसिक दिवालियापन वाले बयान पर बोले प्रताप सिंह, कहा- अशोक गहलोत जी मुख्यमंत्री हैं मैं उनकी सरकार का मंत्री हूं जब उन्होंने कोई बयान दे दिया तो उनके इस बयान पर रंधावा साहब दे सकते हैं जवाब, इस वक्त अशोक गहलोत, सचिन पायलट, खाचरियावास हम हैं कांग्रेसी, किस ने क्या बयान दिया उस पर मैं बयान नहीं देना चाहता, क्योंकि वह सीनियर लीडर हैं उन पर रंधावा जी ही दे सकते हैं जवाब, दरअसल गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट द्वारा सरकार से की गई पेपरलीक घटनाओं से प्रभावित युवाओं को मुआवजा देने की मांग पर साधा था जोरदार निशाना, गहलोत ने कहा था कि कुछ लोग कहते हैं कि पेपर लीक का मुआवजा मिलना चाहिए, अब ऐसी मांग को तो बुद्धि का दिवालियापन नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे ?