गहलोत सरकार में खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना द्वारा डीसीएफ से बदसलूकी मामले में बढ़ी नाराजगी, मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ लामबंद हुए वन अधिकारी व कर्मचारी, डीएफओ टी.मोहनराज ने बूंदी जिला कलेक्टर व एसपी को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा, डीएफओ टी.मोहनराज ने खुद अपनी व अपने स्टाफ की जान को खतरा बताते हुए मांगी पुलिस सुरक्षा, साथ ही मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की, यही नहीं मोहनराज ने कार्रवाई नहीं होने तक जिला कलेक्टर की किसी भी बैठक में शामिल होने में जताई असमर्थता, डीएफओ द्वारा लिखी गई चिट्ठी सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, मंत्री चांदना द्वारा डीएफओ को धमकाने के बाद पिछले तीन दिनों से जारी है जिले में वन कर्मियों का प्रदर्शन, बीते मंगलवार बूंदी कलेक्ट्रेट में कलेक्टर की मौजूदगी में तमाम जिला अधिकारियों के सामने मंत्री चांदना ने दी थी धमकी, डीएफओ टी.मोहनराज को धमकाते हुए चांदना ने कहा- आप बैठे हो आग के ढेर पर, जिस दिन मुझे मिला मौका, उस दिन निकाल लूंगा जान, मंत्री अशोक चांदना के इस बयान के बाद से मचा हुआ है बवाल



























