मुख्‍यमंत्री जी को ठंडी चाय पिलाना भारी पड़ा अधिकारी को, कारण बताओ नोटिस जारी, हो सकती है कार्यवाही: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छतरपुर के खजुराहो दौरे के दौरान ठंडी चाय परोसना एक अधिकारी को पड़ गया महंगा, इसके लिए अधिकारी को जारी किया गया है कारण बताओ नोटिस जारी, सोमवार को खजुराहो हवाई अड्डे पर ट्रांजिट के लिए थोड़ी देर रुके थे सीएम शिवराज सिंह, इस दौरान मुख्यमंत्री के नाशते की जिम्मेदारी थी अधिकारी राकेश कंहुआ के पास, जिसमें चाय का स्तर बताया जा रहा है बहुत खराब, इस वजह से राकेश को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस, इस नोटिस का जवाब अधिकारी राकेश कंहुआ को देना को तीन दिन में, वरना उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा की जाएगी कठोर दंडात्मक कार्यवाही, राजनगर के अनुविभागीय दंडाधिकारी की ओर से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कंहुआ को जारी किया गया है यह नोटिस, इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया कि- इस घटना से लगता है कि वीवीआईपी की व्यवस्था में बरती जा रही है कोताही, जिस वजह से बनी यह स्थिति, जो प्रोटोकॉल के प्रावधानों के विपरीत होने के कारण आता है कदाचार की श्रेणी में

img 20220713 120519
img 20220713 120519
Google search engine