अब फारुख अब्दुल्ला ने भी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी से किया इनकार, ममता दीदी का जताया आभार: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने की विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस लेने की घोषणा, फारूख अब्दुल्ला ने कहा- मैं भारत के राष्ट्रपति के लिए संभावित संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में वापस लेता हूं अपना नाम, मेरा मानना है कि जम्मू-कश्मीर गुजर रहा है एक महत्वपूर्ण मोड़ से और इन अनिश्चित समय से बाहर निकालने और लोगों की मदद करने के लिए यहां है मेरी जरूरत, मुझे अभी करनी है एक्टिव पॉलिटिक्स, मैं जम्मू-कश्मीर और देश की सेवा में सकारात्मक योगदान देने के लिए हूं तत्पर, मेरा नाम प्रस्तावित करने के लिए मैं ममता दीदी का हूं आभारी, मैं उन सभी वरिष्ठ नेताओं का भी हूं आभारी जिन्होंने मुझे दिया अपना समर्थन, ममता दीदी के मेरे नाम का प्रस्ताव देने के बाद, मुझे विपक्षी नेताओं से मेरी उम्मीदवारी के लिए समर्थन की पेशकश करने वाले आए कई फोन, देश के सर्वोच्च पद के लिए मुझे जो समर्थन मिला उससे मैं गहराई से हूं प्रभावित

img 20220618 215510
img 20220618 215510
Google search engine

Leave a Reply