10 को निवाई-टोंक तो 11 नवंबर को दौसा जिले के दौरे पर रहेंगे पायलट, शहीदों की मूर्ति का करेंगे अनावरण: पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट का दौरा तय, 10 नवंबर को टोंक और निवाई तो 11 को दौसा दौरे पर रहेंगे पायलट, बुधवार को दिन में करीब 3:30 बजे जयपुर से टोंक पहुंचने का है कार्यक्रम, टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद के घर जाएंगे पायलट, अहमद के पिता के इंतकाल पर जताएंगे शोक, इससे पहले निवाई में पूर्व प्रधान रामकरण गुर्जर के निधन पर जताएंगे शोक, गुर्जर के परिजनों को बंधाएंगे ढांढस, वहीं 11 नवंबर को पायलट रहेंगे दौसा जिले के दौरे पर, पायलट यहां जीरौता में पूर्व प्रधान किशन लाल बैरवा की मूर्ति का करेंगे अनावरण, इसके बाद ख्वारावजी गांव में शहीद घनश्याम गुर्जर की प्रतिमा का भी करेंगे अनावरण, साथ ही शहीद के परिवार का करेंगे सम्मान
RELATED ARTICLES