Politalks.News/Goa. अगले साल की शुरुआत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं. गोवा में भी अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी सभी राजनीतिक दल अपने लोक लुभावने वादों के जरिये जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर गोवा में भी सत्ता हासिल करने की जुगत में लगी है. दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को दी गई कई सौगातों के जरिए पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा सहित अन्य राज्यों में भी ‘झाड़ू‘ का जादू दिखाने की जुगत में हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद बकेजरीवाल ने गोवा के पात्र युवाओं को 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है तो वहीं राज्य में सम्पूर्ण बिजली बिलकुल मुफ्त देने, गांवों में क्लिनिक और मुफ्त यात्रा का वादा भी किया है.
सोमवार को गोवा दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वहां के लोगों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में किए अपनी सरकार के कामकाज को जमकर भुनाया. इसके साथ अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से वादा भी किया कि अगर राज्य की जनता उन्हें मौका देती है तो वो हर काम यहां भी करेंगे, जो उन्होंने दिल्ली में किया है. केजरीवाल ने कहा कि, ‘अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम गोवा के हर गांव में एक स्कूल खुलवाएंगे. दिल्ली में हमने मोहल्ला क्लीनिक खोला है, गोवा के अंदर भी हर गांव में एक क्लीनिक खोलेंगे. गोवा के अंदर हमारी सरकार बनेगी तो हम फ्री बिजली भी देंगे‘.
यह भी पढ़े: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे लक्ष्मण सिंह! पार्टी व गांधी परिवार के खिलाफ बयान देकर दिए संकेत
वहीं देश में बढ़ती बेरोजगारी एवं महंगाई को लेकर केजरीवाल ने जनता से वादा करते हुए कहा कि,’अगर प्रदेश में उनकी सरकार आती है तो हम यहां के युवाओं को रोजगार देंगे. हालांकि उसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हम बेरोज़गारी भत्ता देंगे’. केजरीवाल ने कहा कि, ‘रोजगार मिलने तक हमारी सरकार की तरफ से हर महीने पात्र युवाओं को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा’.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसी न किसी तरह से प्रदेश की सत्ता हासिल करना चाहते हैं. इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बीते दिनों केजरीवाल को कॉपी मास्टर बताया था. इस पर केजरीवाल ने कहा कि,’मैं कहना चाहता हूं कि प्रमोद सावंत तो खुद हमारी नकल कर रहे हैं. जब मैंने मुफ्त बिजली की बात की तो उन्होंने पानी मुफ्त कर दिया. जब मैंने रोजगार भत्ते की बात की तो उन्होंने 10 हजार नौकरियों का एलान कर दिया. अब आप ही बताइये की कॉपी कौन कर रहा है कौन नहीं’.
यह भी पढ़े: आरक्षण दोगे तो देंगे सत्ता की चाबी- निषाद ने दिखाए BJP को तेवर, भगवान राम पर दे गए बेतुके बयान
इससे पहले भी केजरीवाल अपने गोवा दौरे के दौरान कई बार इन सभी घोषणाओं का जिक्र कर दिया है. इसके साथ ही केजरीवाल ने सभी राज्यों में सरकार बनने पर मुफ्त तीर्थयात्रा का भी वादा किया है. तो वहीं अरविंद केजरीवाल के मंदिर में दर्शन को लेकर विपक्ष उनपर ‘नर्म हिंदुत्व’ की राजनीति करने का भी आरोप भी लगा रहा है. इसे लेकर भी केजरीवाल ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि, ‘मैं मंदिर इसलिए जाता हूं क्योंकि मैं हिंदू हूं’. उन्होंने कहा कि,’मंदिर जाने में कोई बुराई नहीं है. जब आप मंदिर जाते हैं तो आपको शांति महसूस होती है. इस पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है’.