एक बार फिर मैडम राजे के निशाने पर गहलोत सरकार, पेट्रोल-डीजल पर VAT नहीं घटाने को बताया हठधर्मिता: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर 5 व 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद कई राज्यों ने घटाया अपने हिस्से का VAT भी, जबकि राजस्थान की गहलोत सरकार ने किया VAT घटाने से साफ इनकार, ऐसे में बीजेपी के निशाने पर आई गहलोत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, ट्वीट कर कहा- 2018 में हमारी भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीज़ल पर कम किया था 4% VAT, इससे पड़ने वाले करीब 2 हजार करोड़ रु का वित्तीय भार वहन करना पड़ा था हमारी सरकार को, आज कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता देखिए, केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर 5 व 10 रु एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद अधिकांश राज्य सरकारों ने भी पेट्रोल और डीज़ल पर कम कर दिया है वैट, लेकिन देश में पेट्रोल और डीज़ल पर सबसे अधिक वैट वसूलने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत देने से कर दिया है साफ़ इनकार
RELATED ARTICLES