बिहार उपचुनाव के लिए तैयारियों में जुटे नीतीश-तेजस्वी, बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी के लिए मानेंगे वोट: बिहार के दो विधानसभा सीटों, गोपालगंज और मोकामा, के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर राज्य में बढ़ी सियासी सरगर्मी, नीतीश कुमार के पाला बदलकर महागठबंधन में जाने के बाद बिहार में बदले राजनीतिक समीकरण में है यह पहला चुनाव, मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने भी कस ली है कमर, नीतीश कुमार 27 अक्टूबर को मोकामा में करेंगे जनसभा, इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद, मोकामा और गोपालगंज में आगामी तीन नवंबर को होना है उपचुनाव चुनाव, ऐसे में राजद और जदयू किसी भी कीमत पर इस चुनाव को नहीं लेना चाहती हलके में, जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मोकामा टाल इलाके के घोसवरी प्रखंड में एक जनसभा को करेंगे संबोधित, महागठबंधन ने मोकामा से राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को दिया है टिकट तो वहीं गोपालगंज से मोहन गुप्ता है चुनावी मैदान
RELATED ARTICLES