बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने एक बार फिर बोला नीतीश कुमार पर हमला, सुधाकर सिंह का ताजा बयान न सिर्फ नीतीश कुमार को मिर्ची लग जाएगी बल्कि बिहार में आ जाएगा सियासी भूचाल, कैमूर में सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में जो कहा उससे बौखला जाएगा पूरा जदयू, सुधाकर सिंह ने कहा- नीतीश कुमार गुंडों और अपराधियों के लिए चलाते हैं सरकार, राज्य के किसानों और मजदूरों की नहीं है उन्हें कोई चिंता, सीएम के रूप में नीतीश कुमार हमेशा अफसरों की करते हैं चिंता और उन्हीं के लिए करते हैं काम,’ सुधाकर सिंह इतने पर ही नहीं रुके, आगे कहा- नीतीश कुमार के साथ काम करते हुए मेरा अनुभव रहा बहुत खराब, यह सबको मालूम है कि नीतीश कुमार पिछले दरवाजे से चलाते हैं राजनीति, ऐसे लोग कभी चुनाव जीत कर नहीं आते और सीधे पहुंच जाते हैं सत्ता में, ऐसे लोगों को राजनीति में कर देना चाहिए प्रतिबंधित