96096af7 64bc 4243 9ed7 1494cfd50874
96096af7 64bc 4243 9ed7 1494cfd50874

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, बिहार की जनता को शराबी बनाने का आरोप लगाया, बोले – बिहार की जनता को शराबी नीतीश ने बनाया, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के हाटगाछी में आयोजित सदस्यता अभियान में भाग पहुंचे थे चैधरी, इस अवसर पर सम्राट चौधरी ने राजद नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को दिलाई बीजेपी की सदस्यता, बिहार के बिगड़ते कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार को ठहराया दोषी, कहा- बिहार में चल रहा बालू माफिया और शराब माफिया का राज, आगे चैधरी ने कहा- नीतीश कुमार जब बिहार के मुख्यमंत्री बने थे, उस वक्त बिहार में 987 शराब की दुकानें थी, जब 2016 में उन्होंने शराबी बंदी का कानून लाया, उस वक्त 11 हजार से ज्यादा शराब की दुकानें थी बिहार में, बिहार की जनता को शराबी बनाया है नीतीश कुमार ने.

 

Leave a Reply