पीएम मोदी पर बरसे गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- पीएम मोदी कर रहे हैं तानाशाही

dotasara on modi
dotasara on modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बरसे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नए संसद भवन के उद्घाटन एवं 31 मई को पीएम मोदी के प्रस्तावित अजमेर दौरे को लेकर बरसे डोटासरा, डोटासरा ने पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन करने के सवाल पर कहा- पीएम मोदी कर रहे हैं तानाशाही, सब कुछ में वही दिखें, सभी न्यूज चैनल उन्होंने अदानी-अंबानी को खरीदवा दिए, क्योंकि जहां भी दिखूं मैं ही दिखूं, कोई और नहीं दिखे, राम मंदिर का शिलान्यास भी करू तो मैं ही करूं, कोई दूसरा नहीं करे, सर्वोच्च संस्था संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति महोदय से करवाते तो जाता एक बहुत बड़ा संदेश, इसमें बुलाते सभी राजनीतिक पार्टियों को, यह लोकतंत्र दिया है हमारे नेताओं ने सींच कर, पीएम मोदी नहीं लेकर आए हैं घर से, यह है असंवैधानिक काम, कांग्रेस का है क्लियर स्टैंड, संसद भवन का उद्घाटन होना चाहिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा, वहीं पीएम मोदी के आगामी राजस्थान दौरे के सवाल पर डोटासरा ने कहा- पीएम मोदी तो गए थे कर्नाटक में भी, क्या हुआ हाल? रैलियां की गांव-ढाणी में भी घूमें, लेकिन बेआबरू होकर निकले कर्नाटक से, यहां कितने भी मोदी आए, पहले भी आए कई बार, क्या करके गए? ईआरसीपी पर नहीं उनका कोई जवाब, दौसा-अजमेर में आए तब भी ईआरसीपी पर नहीं दिया कोई जवाब, पीएम मोदी द्वारा इआरसीपी की घोषणा नहीं करना, यह राजस्थान के साथ है अन्याय, पीएम मोदी के पास नहीं है कहने के लिए भी, वे केवल करना चाहते है दुष्प्रचार, हम पर चाहते है आरोप लगाना

Google search engine