sachin pilot
sachin pilot

सचिन पायलट ने पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से पहले उठाई ईआरसीपी की मांग, सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व में ERCP को साकार करने का दिया था आश्वासन, मगर अब भाजपा का कोई भी नेता ERCP का नाम तक नहीं लेते, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस विभाग के है मंत्री भी और प्रदेश से ही है जनप्रतिनिधि भी, इसके बावजूद उनका मौन है समझ से परे, आखिर इस योजना के प्रति केंद्र सरकार का रवैया क्यों है द्वेषपूर्ण? पीएम मोदी फिर आ रहे है राजस्थान, मेरा निवेदन है कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की करें घोषण, क्योंकि यह है राजस्थान का हक, ERCP के मुद्दे को लेकर मुझसे लगातार मिल रहे है प्रतिनिधि मंडल, मैं आशा करता हूँ कि यह मांग जल्द ही होगी पूरी

Leave a Reply