उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी के नेता का हेलमेट न होने के चलते कटा चालान, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जमकर किया हंगामा, इस दौरान चौकी के आगे सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ की गई जोरदार नारेबाजी, चौकी इंचार्ज पर एक हज़ार रुपए का जबरन चालान काटने के साथ ही अभद्रता करने का लगाया आरोप, दरअसल कटघर क्षेत्र में स्थित रामलीला ग्राउंड में भाजपा की थी बैठक, जिसके बाद सभी लोग वहां से हुए थे रवाना, इस दौरान चौकी प्रभारी लाजपत नगर प्रबोध कुमार सिंह कर रहे थे वाहन चेकिंग, एक गाड़ी से जा रहे थे भाजपा बूथ अध्यक्ष सुखदेव राजपूत, चौकी प्रभारी उन्हें रोका और हेलमेट ना होने के चलते उनका 1000 का काट दिया चालान, चालान काटते ही बूथ अध्यक्ष और चौकी प्रभारी के बीच हो गयी गरमा गरम बहस, जिसके बाद सुखदेव राजपूत की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उनका हेलमेट हो गया था चोरी और चौकी प्रभारी ने उनकी बात न सुनते हुए जबरन अभद्रता करते हुए उनका काट दिया 1000 का चालान, इसके बाद लाजपत नगर चौकी के बाहर मंडल अध्यक्ष सहित दर्जन से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया, वही इस मामले में पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ता वापस लौट गए