चुनाव मैनेज करने के लिए निहारिका ने दिए मुझे 10 लाख रूपये- पूर्व छात्र नेता नरेश मीणा का बड़ा खुलासा: राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष पद पर एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार ने की जीत हासिल, निर्मल चौधरी ने मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को 1465 वोटों के अंतराल से दी मात, वहीं निहारिका जोरवाल की हार के बाद पूर्व छात्र नेता नरेश मीणा ने किया बड़ा खुलासा, छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव मैनेज करने के लिए निहारिका जोरवाल की तरफ से दिए गए थे 10 लाख रुपए, अपने फेसबुक लाइव में बोले नरेश मीणा- ‘आप करें पूरी मॉनिटरिंग, जो खर्चा लगेगा, वह देंगे, मेरी टीम अपने खर्चे पर कर रही थी काम, पहले मैंने कर दिया था इनकार, क्योंकि मैं डरता हूं बदनामी से, यूनिवर्सिटी चुनावों में बदनामी के अलावा नहीं मिलता कुछ, जो संभाल रहे थे निहारिका का चुनाव मैनेजमेंट उन्होंने मुझे दिए 10 लाख रुपए, चुनाव को करिये मैनेज, मैंने मंत्रीजी को कह दिया था कि मुझे नहीं है रुपयों की जरूरत, मुझे जबरदस्ती दिए गए थे 10 लाख रुपए, जो खर्च हुए, उसके पाई-पाई का हिसाब है मेरे पास, वह लौटाने जा रहा हूं वापस’