NIA ने कन्हैया लाल के हत्यारों का आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के सीएम गहलोत के दावे को किया खारिज: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कन्हैयालाल हत्याकांड में ‘आतंकवादी संगठन’ के शामिल होने के दावे को किया खारिज, एनआईए ने कहा कि दोनों आरोपियों के किसी आतंकवादी संगठन से संबंध होने की बात केवल कुछ मीडिया रिपोर्ट व अटकलों पर आधारित, एजेंसी ने ये भी माना कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या में कोई आतंकवादी समूह नहीं बल्कि कोई गिरोह हो सकता है शामिल, ऐसे में NIA का यह दावा गृहराज्य मंत्री और सीएम गहलोत के दावों के है उलट, बीते दिन ही गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कन्हैयालाल की हत्या के एक आरोपी गौस मोहम्मद के कराची में ट्रेनिंग लेने और विदेशी आतंकी संगठनों से जुड़े होने की कही थी बात, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हत्या को बताया था ‘आतंकवादी वारदात’, सीएम गहलोत ने कहा था कि आरोपियों का है इंटरनेशनल कनेक्शन, वहीं न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, NIA का कहना है कि दोनों आरोपियों को नहीं ले जाया जाएगा दिल्ली, बल्कि राजस्थान में ही होगी दोनों से पूछताछ