गहलोत ने किया है राहुल-प्रियंका का तुष्टिकरण- उदयपुर हत्याकांड मामले में तिवाड़ी के निशाने पर कांग्रेस

सीएम गहलोत ने प्रशासन को पंगु बनाने का अधिकार कुछ लोगों को दिया गया है जो अल्पसंख्यकों, कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को तुष्ट करने की है नीति, इस तरह की सरकार का राजस्थान में रहना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है खतरा, उदयपुर में हुए निर्मम हत्याकांड के बाद राजस्थान में गहलोत सरकार का अस्तित्व और इकबाल आम आदमी की नजर में गिर गया है- कभी कांग्रेस के साथ रहे तिवाड़ी ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

तिवाड़ी के निशाने पर गहलोत सरकार
तिवाड़ी के निशाने पर गहलोत सरकार

Politalks.News/UdaipurMurderCase/GhanShyamTiwari. उदयपुर (Udaipur Murder Case)में हुए हत्याकांड ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरा देश कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है. तो वहीं इस पुरे मामले में सियासत भी अपने चरम पर है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भाजपा के निशाने पर आ गई है. बीजेपी (BJP) इस मामले को लेकर कांग्रेस पर हमलवार है. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कल उदयपुर पहुंच कन्हैयालाल के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. वहीं कभी कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहने के बाद पुनः बीजेपी में लोटे राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी (Ghanshyam Tiwari) ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. गुरूवार को पत्रकार वार्ता कर तिवाड़ी ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में अशोक गहलोत तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का भी तुष्टीकरण किया है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक़ नहीं है और इसका जवाब जनता जरूर देगी.

दरअसल मंगलवार को उदयपुर में दो लोगों ने कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की उसकी दुकान में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए अपना बयान सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर पोस्ट किया था. वायरल वीडियो में हत्यारों ने प्रधानमंत्री तक को मारने की धमकी दी है. हालांकि घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने दोनों हत्यारों को पकड़ लिया था. अब इस पुरे मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है. वहीं शुक्रवार को उदयपुर कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए मामले की जांच पूर्णतया NIA को सौंपने की भी बात कही. बताया जा रहा है पकड़े गए दोनों अपराधी आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं. इस पुरे मामले को लेकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.

यह भी पढ़े: पैगम्बर मोहम्मद टिप्पणी मामले में नूपुर शर्मा को ‘सुप्रीम’ फटकार- टीवी पर जाकर देश से मांगों माफी

कभी भाजपा नेताओं से अनबन के बाद कांग्रेस में शामिल हुए और फिर वापस बीजेपी में शामिल होकर राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि, ‘इस निर्मम हत्याकांड के बाद राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार का अस्तित्व और इकबाल आम आदमी की नजर में बिल्कुल गिर गया है. आगमी चुनावों में राजस्थान की जनता ही इनको दण्ड देगी. इस सरकार और पार्टी को जनता चुनाव में ऐसा दण्ड देगी कि कांग्रेस को पछतावा होगा. मुख्यमंत्री एक एसआई को निलंबित कर अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकते हैं. उदयपुर की घटना को लेकर जनता में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है.’

गुरूवार को हुए जयपुर बंद का जिक्र करते हुए घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि, ‘सरकार के खिलाफ लोगों का इस तरह आक्रोश है कि जयपुर और आसपास के इलाकों में इससे पहले ऐसा बंद कभी नहीं देखा गया था. प्रदेश के सभी व्यापारियों का यह बंद सरकार के खिलाफ था.’ तिवाड़ी ने आगे कहा कि, ‘इस घटना के साथ साथ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में सरकार का अस्तित्व और इकबाल आम आदमी की नजर में बिल्कुल गिर गया है. इराक, फ्रांस और सीरिया के बाद इस तरह की चौथी घटना राजस्थान में हुई है. आज तो आरोपी के पाकिस्तान से तार जुड़ने की बात सामने आ रही है, लेकिन एनआईए के आने से पहले यह बात राजस्थान का खुफिया तंत्र क्यों पता नहीं कर सका. इस तरह की सरकार का राजस्थान में रहना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.

यह भी पढ़े: सौम्या गुर्जर को फिर लगा झटका, निचली अदालत का आरोप मुक्त करने का आदेश हुआ निरस्त

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए तिवाड़ी ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिपक्व सीएम होते हुए भी अपरिपक्व आचरण किया. इन्होंने कुछ लोगों का तुष्टीकरण किया है उनमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं. सीएम गहलोत ने प्रशासन को पंगु बनाने का अधिकार कुछ लोगों को दिया गया है जो अल्पसंख्यकों, कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को तुष्ट करने नीति है. गांधी परिवार के लोगों को तुष्ट करने की चापलूसी मुख्यमंत्री करते हैं, वह वातावरण खराब करने वाली राजनीति है.’ प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए तिवाड़ी ने कहा कि, ‘प्रदेश में 19 घटनाएं बहुत गंभीर हैं, इन पर असामाजिक तत्वों और समाजकांतकों का संरक्षण है. इससे समाज का माहौल बिगड़ा और पुलिस का इकबाल कमज़ोर हुआ.’

Leave a Reply