राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बीते दिन मिली जान से मारने की धमकी, इस मामले की सूचना मिलते ही पूरे प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां आ गई थी अलर्ट मोड़ पर, जिस नंबर से सीएम भजनलाल को मिली धमकी, उस फोन को ट्रेस कर आरोपी की भी हो गई है पहचान, मुख्यमंत्री भजनलाल को मिली धमकी को लेकर बोले राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा- एक समाचार से पता चला कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल जैसे सेवक को किसी ने दी है धमकी, सक्षम अधिकारियों को इसे लेना चाहिए गंभीरता से और जांच कर करें कार्यवाही, राजस्थान के शांत वातावरण को दूषित करने वाले को देना जरूरी है सख्त सजा