‘देश में न NDA एक्टिव है न UPA, कांग्रेस के बिना नहीं की जा सकती विपक्षी दलों की कल्पना’- राउत: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तीन दिवसीय मुंबई दौरे से गरमाया राजनीतिक माहौल, इस दौरान ममता बनर्जी ने कई मौकों पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए ममता ने अब यूपीए का कोई वजूद ना होने की कही थी बात, अब ममता के इस बयान पर बोले शिवसेना से राज्यसभा सांसद संजय राउत, कहा- इस देश में न NDA एक्टिव है न UPA, विपक्ष को और मजबूत होने की है जरूरत, सबसे पहले सभी विपक्षी दलों को साथ आने की सर्वत्र नेतृत्व को लेकर हम लोगों के बीच में नहीं है कोई झगड़ा, इसे लेकर शरद पवार ने कर दिया है सबकुछ स्पष्ट, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस का है पुराना झगड़ा, लेकिन कांग्रेस को है और मजबूत होने की जरूरत, कांग्रेस के बिना नहीं की जा सकती विपक्षी दलों की कल्पना’

देश में न NDA एक्टिव है न UPA
देश में न NDA एक्टिव है न UPA
Google search engine